¡Sorpréndeme!

Pahalgam Attack: पाकिस्तान के साथ बदला कैसा होगा..आज ट्रेलर दिखा! | ABP News

2025-05-02 2,206 Dailymotion

भारत की 'वायु शक्ति' का दम देखकर आज पूरे दिन पाकिस्तान के हुक्मरानों का ब्लड प्रेशर बढ़ा रहा. इस्लामाबाद से लेकर कराची तक यही चर्चा चलती रही कि भारतीय वायुसेना किसी भी वक्त हमला करने वाली है. भारत ने पहलगाम अटैक के बदले की शुरुआत कर दी है. फाइटर जेट राफेल, सुखोई और जगुआर की गर्जना सुनकर मुनीर आर्मी भी सहमी हुई थी. मुनीर की फौज के जवान दहशत में आसमान में टकटकी लगाकर बैठे थे. हालांकि ये सिर्फ भारतीय वायुसेना का एक ट्रेलर था.